IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, वनडे सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

इंडिया (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला गया। जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनो से हरा दिया और सीरीज पर 1-2 से कब्ज़ा कर लिया। भारतीय टीम घरेलू मैदान पर 26 सीरीज बाद किसी भी फॉर्मेट की बाइलेटरल सीरीज हारी है। इस दौरान भारतीय टीम ने 24 सीरीज जीती और 2 ड्रॉ खेली हैं।
आपको बता दें कि, टीम इंडिया को 4 साल बाद अपने घर में कोई वनडे सीरीज में हार मिली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद जवाब में इंडिया ने अच्छी शुरुआत की थी और विराट कोहली के अर्धशतक के चलते टीम मैच जीतने के करीब पहुंच गई, लेकिन आखिरी में भारतीय टीम के लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 49.1 ओवर में 248 पर सिमट गई।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ज्यादातर बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए। बता दें ओपनर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 47 रन की पारी खेली, एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने 38 रन, ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 33, मार्नस लाबुशेन (Marnus Labushen) ने 28, मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने 25 और डेविड वार्नर (David Warner) ने 23 रन बनाये। भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को 3-3 विकेट मिले, साथ ही मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।